राहुल के ''गले पड़ने'' पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 07:43 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उनके ‘गले पडऩे’ की तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सचमुच ही मोदी के ‘अंदर तक’ घुस गये, नहीं तो 24 घंटे बाद ऐसे मुद्दों पर बात की जा सकती थी जो देश के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण थे।

PunjabKesari

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ऐसा लगता है गांधी शनिवार को सचमुच माननीय प्रधानमंत्री के अंदर तक घुस गये। सामान्यत: 24 घंटे के बाद हम उन मुद्दों के बारे में बात कर सकते थे जो वास्तव में देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। मोदी ने शनिवार को संसद में गांधी के उनके गले लगने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘वह तो गले पड़ गये‘।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कई पार्टियों के साथ आगे आने से ‘कमल’ को खिलने में मदद मिलेगी। मोदी का इशारा विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव में असफल रहने की ओर था। गांधी शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री के पास पहुंचे और उनके गले लग गये।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News