ओला इलेक्ट्रिक के लिए शानदार रहा फरवरी, कंपनी ने बेचे 35,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 09:34 AM (IST)

ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने में 35,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जो अब तक की सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री में करीब 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। कंपनी की भारतीय बाजार में लगभग 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

PunjabKesari

3 महीनों में बेचे एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले 3 महीनों में एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कंपनी ने हर बार 30,000-30,000 से अधिक की बिक्री की है। दिसंबर 2023 में पहली बार कंपनी ने 30,000 का आंकड़ा पार किया था और अब तक ये लगातार जारी है। आने वाले महीनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 

PunjabKesari
बता दें ओला ने पिछले महीने अपनी S1 सीरीज पोर्टफोलियो की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है, जिससे बुकिंग में वृद्धि देखने को मिली। अब कंपनी इस ऑफर को बढ़ाते हुए ग्राहकों को 31 मार्च तक छूट देने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी मार्केट शेयर और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देख रही है। ग्राहक अब गुणवत्तापूर्वक इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News