Okaya ने लॉन्च किया Motofaast 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1.42 लाख रुपये है कीमत

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 11:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Okaya Motofaast 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 1.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। Okaya Motofaast 35 EV 6 रंगो- ब्लैक, सियान, मैट ग्रीन, सिल्वर, रेड और व्हाइट में खरीदा जा सकेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई शहरों में उपलब्ध होगा।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी तकनीक वाले ड्यूल बैटरी सिस्टम दिया गया है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 110-130 किलोमीटर के बीच रेंज देता है और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी बैटरी और मोटर दोनों को कवर करने वाली 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।


सुविधाएं

PunjabKesari
Okaya Motofaast 35 EV में ऑल-LED लाइटिंग के साथ आकर्षक हैंडलबार, 12-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई, जो तेज 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 3 GB रैम से संचालित है। इसके अलावा इसमें थर्मल रनअवे अलर्ट के लिए इंसीडेंट बजर की सुविधा भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News