BMW ने एक साथ भारत में लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट्स, देश के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW ने अपने 4 प्रोडक्ट्स एक साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें Mini Cooper S, Countryman Electric, BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर और BMW 5 Series LWB शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में...


Mini Cooper S

PunjabKesari

Mini Cooper S की कीमत 44.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस गाड़ी में 2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया है, जिससे इसे 204 हॉर्स पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार को 6.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाई जा सकती है। वहीं Mini Cooper S में 17 इंच के व्‍हील्‍स, पैनोरमिक ग्‍लासरूफ, 240 एमएम डिजिटल ओएलईडी टचस्‍क्रीन, 2डी मैप के साथ नेविगेशन सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, डिजिटल की, पार्क डिस्‍टेंस कंट्रोल, रियर व्‍यू कैमरा, पार्किंग असिस्‍टेंट, वायरलैस चार्जिंग, ऑटो एसी, फ्रंट एयरबैग, ब्रेक असिस्‍ट, क्रैश सेंसर, एबीएस, डीएससी, डीटीसी, ईएलडीसी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हरमन कार्डन साउं‍ड सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कम्‍फर्ट एक्‍सेस सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mini Countryman Electric

PunjabKesari

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 54.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस गाड़ी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 204 हॉर्स पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। Mini Countryman ईवी 8.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाई जा सकती है। इसमें 66.45 kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने के बाद 462 से 566 किलोमीटर तक की रेंज देती है। 11 kW की क्षमता के एसी चार्जर से इसे छह घंटे 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है और 130 kW के डीसी चार्जर से 0-100 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ आठ मिनट का समय लगता है।

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर

PunjabKesari

BMW का नया CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी चर्चा में बना हुआ है। यह देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 14.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। BMW CE 04 में 8.5kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 130 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 42hp की पावर और 62Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.6 सेकंड में ही 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है।

BMW 5 Series LWB

PunjabKesari

BMW 5 Series LWB भारतीय बाजार में 72.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ा गया है। यह इंजन 258 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क पैदा करता है। है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार महज 6.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा की है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायमंड पैटर्न क्विल्टिंग के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक 18-स्पीकर 655W बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, 6 यूएसबी-सी पोर्ट के साथ डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर कैमरा, वायरलेस चार्जर, फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट के साथ ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News