Hyundai Exter CNG डुअल सिलेंडर 8.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 12:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai ने एक्सटर सीएनजी को नई डुअल-सिलेंडर टेक्नीक के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे 8.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। टाटा मोटर्स के बाद हुंडई अब भारत की दूसरी निर्माता है जो अपनी सीएनजी कारों के लिए यह सेटअप पेश करती है। इसके अलावा सीएनजी एडिशन में हाल ही में लॉन्च किया गया नाइट एडिशन ट्रीटमेंट भी मिलता है, जिसकी कीमत 9.38 लाख रुपये है।

PunjabKesari

 पावरट्रेन-

एक्सटर सीएनजी में स्टैंडर्ड मॉडल के समान 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो सीएनजी मोड पर 69hp और 95.2Nm देता है। दावा है कि इससे 27.1 किमी/किग्रा की फ्यूल एफिशियेंसी मिलती है।

PunjabKesari

एक्सटर सीएनजी हुंडई की सीएनजी लाइन-अप में डुअल-सिलेंडर सेटअप प्राप्त करने वाली पहली कार बन गई है। इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी और ऑरा सीएनजी को जल्द ही एक समान सेटअप मिलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News