72.90 लाख रुपये  के प्राइज़ पर लॉन्च हुई BMW 5 Series LWB

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 05:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW ने भारत में बिल्कुल नई 5 सीरीज़ 72.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दी है। यह कार छोटे व्हीलबेस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बीएमडब्ल्यू इंडिया नई 5 सीरीज को एकमात्र 530Li वेरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है।  

PunjabKesari

एक्सटीरियर-
भारत-स्पेक मॉडल में चिकनी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स, एक सामान्य आकार की बीएमडब्ल्यू 'किडनी' ग्रिल, 18-इंच के पहिये दिए हैं। इसमेंस्पोर्टियर फ्रंट और रियर बंपर दिया है। 

इंटीरियर -
नई 5 सीरीज का डुअल-टोन इंटीरियर लगभग i5 के समान है। ड्राइवर को 12.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट  दिया है।  फीचर लिस्ट में फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायमंड-पैटर्न क्विल्टिंग के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक 18-स्पीकर, 655W बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और 6 यूएसबी-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी हैं। 

PunjabKesari

 पावरट्रेन-
एकमात्र 530Li वैरिएंट को 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट भी दिया है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू 530Li से 6.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार हासिल हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News