बाप रे बाप! बच्चे का नाम रखने के लिए 27 लाख रुपये की फीस लेती है ये महिला, जानें क्यों दौड़े आते हैं लोग?
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में जहाँ बच्चों का नाम रखना पारिवारिक परंपरा का हिस्सा होता है, वहीं अमेरिका की एक महिला ने इसी काम को एक करोड़ों का बिज़नेस बना लिया है। सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली टेलर हम्फ्री पेशेवर तौर पर माता-पिता को उनके बच्चों के लिए अनोखे और ख़ास नाम सुझाती हैं, और इसके लिए वह 30,000 डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) तक चार्ज करती हैं। टेलर के घर के बाहर अमीर घरों के माता-पिता की लाइन लगी रहती है, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम दुनिया में सबसे अलग और यादगार हो।
$100 से $30,000 का सफ़र
टेलर ने यह अनोखा काम 2018 में सिर्फ 100 डॉलर (लगभग ₹8,000) से शुरू किया था। एक पार्टी में कुछ अमीर बिज़नेसमैनों से बात करने के बाद उन्हें लगा कि उनके काम की कीमत बहुत कम है। जब उनकी कहानी न्यू यॉर्कर मैगज़ीन में छपी, तो उनका बिज़नेस रातों-रात चमक गया। अब उनके पैकेज 200 डॉलर (लगभग ₹17,000) से शुरू होकर 30,000 डॉलर (करीब ₹27 लाख) तक जाते हैं।
पैसे के हिसाब से रिसर्च
टेलर पैकेज के हिसाब से काम करती हैं।
छोटा पैकेज: अगर कोई कम पैसे देता है, तो वह केवल ईमेल पर कुछ नाम सुझा देती हैं।
बड़ा पैकेज: जो माता-पिता ज़्यादा पैसा देते हैं, उनके लिए टेलर गहराई से रिसर्च करती हैं। वह परिवार की पृष्ठभूमि, परंपराओं और माता-पिता की इच्छाओं को समझती हैं, ताकि ऐसा नाम दिया जा सके जो बच्चे की पहचान को और ख़ास बना दे। यहाँ तक कि अगर माता-पिता नाम पर सहमत न हों, तो टेलर मध्यस्थता करके उन्हें एक नाम पर राज़ी भी करवाती हैं।
500 से ज्यादा बच्चों के नाम रख चुकी हैं टेलर
टेलर अब तक 500 से ज़्यादा बच्चों के नाम रख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें 1 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनका मानना है कि नाम सिर्फ़ शब्द नहीं होता, यह बच्चे की पहचान की नींव होती है।