Odisha Heavy Rainfall: घरों से बाहर न निकले लोग, समुद्र से दूर रहें मछुआरे; IMD का अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही और इससे राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि ओडिशा में बारिश निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण शुरू हुई है । संभावना है कि अगले 24 घंटे में यह क्षेत्र राज्य के पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा।

आईएमडी ने कहा कि निम्न दबाव क्षेत्र के 'सुस्पष्ट' प्रणाली में तब्दील होने के साथ ही राज्य में और अधिक वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्र काफी अशांत है। मौसम को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश से पूरे राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में जलभराव की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और बोलनगीर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं।

आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि केंद्र ने भुवनेश्वर में एक ‘डॉप्लर रडार' प्रणाली स्थापित करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है, जिससे मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने में मदद मिलेगी और प्राधिकारियों को तैयारी के लिए समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधा बालासोर और संबलपुर में भी विकसित की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
सरकार बदलने जा रही नियम, अब दवाओं का लाइसेंस पाने की प्रक्रिया होगी आसान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 अगस्त 2025 को न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल्स रूल्स, 2019 में बदलाव का मसौदा गजट ऑफ इंडिया में प्रकाशित किया है। सरकार ने इस प्रस्ताव पर आम जनता और विशेषज्ञों से 30 दिन के भीतर सुझाव मांगे हैं। इस नए मसौदे का उद्देश्य दवाओं और रिसर्च के नियमों को सरल और प्रभावी बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News