गृह मंत्रालय का फैसला, आपरेशन को अंजाम देने निकले NSG को मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली:गृह मंत्रालय ने नेशनल सेक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो को बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा मुहैया कराई है। मंत्रालय ने आतंकी ऑपरेशन में पहुंचने के लिए एनएसजी के कमांडो को देश की सभी सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर देने का फैसला किया है। 

इस ग्रीन कॉरिडोर का मतलब है कि ऑपरेशन के लिए निकले एनएसजी के कमांडो को पूरे रास्ते ट्रैफिक फ्री रखा जाएगा,  इनके रास्ते में कोई ट्रैफिक नहीं होना चाहिए। इस पर देश की केंद्र सरकार का मानना है कि ग्रीन कॉरिडोर मिलने से एनएसजी कमांडो को तुरंत आपरेशन में पहुंचने में मदद मिलेगी और आपरेशन को भी ज्यादा बेहतर तरीके से और जल्दी अंजाम दिया जा सकेगा।

वहीं,15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश के कई शहरों में एनएसजी के ग्रीन कॉरिडोर का मॉकड्रिल किया गया था। नेशनल सेक्योरिटी गार्ड एक स्पेशल फोर्स यूनिट है जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है।इसका मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों से निपटना और देश को आंतरिक (नक्सली) हमलों से बचाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News