वाहन पर गुर्जर, जाट या चौधरी लिखने पर अब खैर नहीं, नोएडा पुलिस देगी ये सजा

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:11 AM (IST)

नोएडाः गौतमबुद्ध जिले की यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रविवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले एक हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिना जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द लिखे थे, जिनके सीसे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपन सीसे पर काली फिल्म लगाई हुई थी। 

उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रोटर नोएडा में परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 व रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि इस दौरान सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपए का चालान काटा गया जबकि धर्म व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News