अब ज़िंदगी भी बचाएगा Blinkit, 10 मिनट में मिलेगी Ambulance सर्विस

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म Blinkit ने एक अहम घोषणा की है। अब Blinkit के जरिए यूजर्स एंबुलेंस भी मंगवा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि यह सेवा आज से गुरुग्राम में शुरू की जा रही है।

Blinkit ने कहा है कि आने वाले समय में इस एंबुलेंस सेवा को और जगहों पर शुरू किया जाएगा। फिलहाल, गुरुग्राम के लिए 5 एंबुलेंस शुरू की गई हैं। अगर किसी को जरूरत पड़े, तो वे Blinkit ऐप से एंबुलेंस बुला सकते हैं। Blinkit ऐप में अब बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है। Blinkit के हेड ने बताया कि इन एंबुलेंस में जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

PunjabKesari

कंपनी ने पोस्ट शेयर कर बताया कि 2000 रुपये में एंबुलेंस बुलवाई जा सकती है, लेकिन इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है।Blinkit की एंबुलेंस में जरूरी जीवन रक्षक उपकरण होंगे। इन एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डीफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और दूसरे इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल होंगे। इन सुविधाओं से इमरजेंसी में लोगों को जल्दी मदद मिल सकेगी।

हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक ऐसिस्टेंट और एक ट्रेन्ड ड्राइवर होगा। कंपनी ने बताया कि इस सेवा से वह मुनाफा नहीं कमाना चाहती है, इसलिए इसे सस्ती और अफोर्डेबल रखा गया है। कंपनी आगे इस सेवा में और निवेश भी करेगी। Blinkit का कहना है कि इस सेवा को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा, क्योंकि यह उनके लिए एक नई और महत्वपूर्ण सेवा है। कंपनी का प्लान है कि अगले दो सालों में इस सेवा को हर बड़े शहर में उपलब्ध करा दिया जाए।

ग़ौरतलब है कि Blinkit ने एंबुलेंस सेवा देने के लिए Red Health के साथ पार्टनरशिप की है। Red Health एक एंबुलेंस सेवा कंपनी है, जो 24 घंटे, सातों दिन एंबुलेंस की सुविधा देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News