31 दिसंबर की रात Blinkit पर ऑर्डर पर किए गए 1,22,356 पैकेट कॉन्डम, इन ऑर्डर्स की रही भरमार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है और दुनियाभर के लोग इसे अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं। भारत में भी नए साल का जश्न खास तरीके से मनाया गया। लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार थे और इस मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग का भी जबरदस्त दौर चला। खासकर, लोग क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकइट का इस्तेमाल करके खरीदारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: 2000 रुपए के 98% नोट वापस आए, 6691 करोड़ रुपए अभी भी जनता के पास: RBI

ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने 31 दिसंबर को आए ऑर्डर्स के बारे में कुछ खास आंकड़े शेयर किए। उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान ब्लिंकइट को सबसे ज्यादा 1,22,356 पैकेट कॉन्डम के ऑर्डर्स मिले। इसके अलावा, लोग 2,34,512 पैकेट आलू भुजिया भी मंगवाए। यह आलू भुजिया सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स में पहले नंबर पर था।


इसके बाद दूसरे नंबर पर कॉन्डम थे, जिनके 1,22,356 पैकेट ऑर्डर किए गए। तीसरे नंबर पर मिनरल वॉटर था, जिसकी 45,531 बोतलें मंगवाई गईं। चौथे नंबर पर पार्टीस्मार्ट के 22,322 ऑर्डर आए। इसके अलावा, लोगों ने आइस क्यूब (6834 पैकेट), ईनो (2434 पैकेट), लिपस्टिक (1003) और लाइटर (762) भी ऑर्डर किए।

31 दिसंबर कंपनी का सबसे बड़ा दिन रहा 
अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि 31 दिसंबर का दिन ब्लिंकइट के लिए बेहद खास था। इस दिन कंपनी को अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले। हर मिनट और हर घंटे के हिसाब से भी यह दिन कंपनी का सबसे बड़ा दिन रहा। इसके अलावा, डिलीवरी पार्टनर्स को भी सबसे ज्यादा टिप मिली। हैदराबाद में एक डिलीवरी पार्टनर को व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 2500 रुपए की टिप मिली।

64,988 रुपए का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर
सीईओ ने यह भी बताया कि इस दिन कोलकाता से 64,988 रुपए का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर भी आया। यह नए साल की शुरुआत के दिन ब्लिंकइट के लिए एक रिकॉर्ड बन गया। इससे साफ है कि नए साल के मौके पर लोग न सिर्फ पार्टी और जश्न के लिए खरीदारी कर रहे थे, बल्कि क्विक डिलीवरी सेवाओं का जमकर इस्तेमाल भी हो रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News