पुरुष तब तक सेक्स न करें, जब तक वे बकरियों के पीछे न भागें... Blinkit पर कंडोम की जबरदस्त सेल पर बोली ये फेमस सिंगर
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीपदा अपने एक बेबाक पोस्ट को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक यूजर के पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कंडोम की बिक्री के आंकड़े पर अपनी राय रखी। चिन्मयी का कहना था कि शादी से पहले सेक्स करने वाले पुरुषों को तब तक सेक्स नहीं करना चाहिए, जब तक वे बकरियों और कुत्तों के पीछे न भागें। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
क्या था मामला?
नए साल के मौके पर हर तरह की ऑनलाइन सेल्स ने जबरदस्त रेट्स पकड़े थे, और इसमें कंडोम की बिक्री भी प्रमुख थी। एक ऑनलाइन डिलीवरी एप्लिकेशन 'ब्लिंकिट' ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें बताया गया था कि नए साल की रात में 1.2 लाख से ज्यादा कंडोम की डिलीवरी हुई थी। यह आंकड़ा सिर्फ ब्लिंकिट का था, और अनुमान था कि अन्य प्लेटफॉर्म्स से कंडोम की बिक्री इस संख्या से भी अधिक रही होगी।
इसी पोस्ट को लेकर एक यूजर, 'वेनम', ने टिप्पणी की और कहा कि इस दौर में 'वर्जिन लड़की' ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है। वेनम का यह बयान शादी से पहले सेक्स को लेकर एक टिप्पणी थी। इस पर चिन्मयी श्रीपदा ने पलटकर जवाब दिया, "तब तो पुरुषों को बिना शादी के सेक्स नहीं करना चाहिए। जब तक वे बकरियों और कुत्तों के पीछे न पड़ जाएं।"
सोशल मीडिया पर हंगामा
चिन्मयी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। जहां कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं अन्य ने उनके इस बयान की आलोचना भी की है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स भी अब कई लोग अपने अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने चिन्मयी की टिप्पणी को विवादास्पद और गलत बताया है, जबकि कुछ ने उनके बेबाक अंदाज को सराहा है। यह घटना सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बन गई है, और इस पर प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। चिन्मयी का यह पोस्ट अब तक काफी वायरल हो चुका है, और लोगों में इसके बारे में बातचीत हो रही है।