अब 10 मिनट में मिलेगी Ambulance, इस बड़ी E-commerce कंपनी ने लॉन्च की सर्विस

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने नए साल पर एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा को गुरुवार (2 जनवरी) को कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने लॉन्च किया। इस शुरुआत में पांच एंबुलेंस शामिल की गई हैं।

सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा, "हम इस सेवा के माध्यम से शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की दिशा में पहला कदम उठा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा और जल्द ही बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प भी लोगों को मिलेगा।

10 मिनट में एंबुलेंस सेवा की खास बातें

ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि इन एंबुलेंस में सभी आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, और जरूरी दवाइयां शामिल होंगी। हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा ताकि आपातकाल में उच्चतम गुणवत्ता की सेवा मिल सके।

सेवा का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं

अलबिंदर ढींढसा ने कहा, "इस एंबुलेंस सेवा का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है। हम इसे किफायती दरों पर चलाएंगे और लंबे समय तक इस सेवा को जारी रखने का इरादा रखते हैं।" कंपनी ने यह भी बताया कि अगले दो वर्षों में इस सेवा का विस्तार देश के अन्य प्रमुख शहरों में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News