Railway ने शुरु की नई सुविधा, अब Train में आसानी से बदली जा सकेगी गीली चादर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे ने सर्दियों के मौसम में ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की घोषणा की है। अगर यात्रियों को पैकेट में लिफाफे में पैक की गई चादर गीली मिल जाए तो अब उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। रेलवे ने बताया है कि इस चादर को आसानी से बदला जा सकता है।

PunjabKesari

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि यात्री को गीला चादर मिलता है तो उन्हें सबसे पहले कोच अटेंडेंट से इसकी शिकायत करनी चाहिए। अगर अटेंडेंट नए चादर को देने में आनाकानी करता है तो यात्री रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर फोन कर सकते हैं या रेल मदद ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज करते समय यात्री को अपना पीएनआर नंबर देना होगा ताकि समस्या का समाधान जल्दी हो सके।

PunjabKesari

वहीं रेलवे ने इस प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के लिए एक सिस्टम भी बनाया है जिसके तहत संबंधित जोन और डिवीजन को तुरंत सूचित किया जाता है। यदि ट्रेन चलते समय ही चादर बदला जा सकता है तो उसे तुरंत किया जाएगा। शिकायत पर समय पर समाधान नहीं होने पर यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News