UPA का नाम इंडिया रखने पर 26 विपक्षी दलों को नोटिस, शुक्रवार को देना होगा जवाब

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: UPA का नाम इंडिया रखने पर 26 विपक्षी दलों को नोटिस जारी किया गया है। 18 जुलाई को हुई विपक्ष की बैठक टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने 26 दलों के गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस रखा था। आपको बत्ता दें कि गठबंधन का शॉर्ट नाम इंडिया रखने पर एक PIL यानी जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शॉर्ट फॉर्म इंडिया राष्ट्रीय प्रतीक यानी एम्ब्लम का हिस्सा है। ऐसे में इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इसी मामले में 26 दलों के साथ ही केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।

PunjabKesari

विपक्षी गठबंधन पर PM मोदी का तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को खुद को ‘इंडिया' नाम देने वाले विपक्षी गठबंधन पर हमला तेज करते हुए कहा कि यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की राह में ‘‘बाधा'' है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक सुर में भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण को ‘‘भारत छोड़ो'' के लिए बोल रहा है।

PunjabKesari

अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश का वर्णन करने के लिए भारत शब्द का इस्तेमाल किया और विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया' पर हमला करते हुए इसे देश के लिए ‘‘गंभीर खतरा'' बताया। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भारत मंडप में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार भारत के हथकरघा, खादी, कपड़ा क्षेत्र को विश्व गुरु बनाने की कोशिश कर रही है।

आप और कांग्रेस गठजोड़ कर प्रदेश में लड़ेंगे आम चुनाव

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख इसुदान गढ़वी ने सोमवार को यह बयान दे कर खलबली मचा दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और कांग्रेस गुजरात में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के तहत लड़ेंगे क्योंकि दोनों दल विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं । गढ़वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेगी।
PunjabKesari
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आप और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन से सत्तारूढ़ पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा । इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ‘‘बी टीम'' करार दिया। गढ़वी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आप और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। यह चुनावी गठबंधन गुजरात में भी लागू किया जाएगा। हालांकि गठबंधन की बातचीत अभी प्राथमिक स्तर पर ही है, लेकिन यह तय है कि आप और कांग्रेस दोनों


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News