No petrol: देश के इस हिस्से में नहीं मिल रही पेट्रोल की एक भी बूंद, इधर-उधर भटक रहे लोग
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत देश की कश्मीर घाटी में सोमवार (15 सितंबर) को पेट्रोल संकट गहराने की खबरें सामने आईं। कई पेट्रोल पंपों पर 'No petrol' के नोटिस लगाए गए। वजह यह है कि, भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे पेट्रोल की सप्लाई रुक गई और स्टॉक खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: अगले 3 घंटे होगा भारी बारिश का तांडव, IMD ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
लोगों की बढ़ती परेशानी
श्रीनगर के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक सवार ने बताया कि बडगाम से लेकर श्रीनगर तक उसे किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिला। उसने कहा कि आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है और सरकार को तुरंत प्रबंध करना चाहिए ताकि गरीब आदमी परेशान न हो।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों का बयान
एक कर्मचारी ने बताया कि नेशनल हाईवे की स्थिति खराब होने से टैंकर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। पेट्रोल खत्म हो गया है, लेकिन डीजल और अन्य ईंधन उपलब्ध है। जल्द ही पेट्रोल की सप्लाई भी बहाल कर दी जाएगी।
प्रशासन का आश्वासन
डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने जानकारी दी कि पेट्रोल की कमी है, लेकिन डीजल और LPG का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। अगले दो दिनों में पेट्रोल की सप्लाई भी बहाल कर दी जाएगी।
बारिश और भूस्खलन से बड़ा नुकसान
पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में भूस्खलन हुआ और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा। यह हाईवे 9 दिनों तक बंद रहने के बाद 10 सितंबर को खोला गया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
वैष्णो देवी यात्रा प्रभावित
लगातार बारिश और भूस्खलन का असर धार्मिक यात्राओं पर भी पड़ा है। 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 35 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है और अब तक शुरू नहीं हो पाई है।