दिल्ली में कोविड से एक भी मरीज की मौत नहीं, 24 घंटे में आए 19 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब शहर में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से यह 12वां ऐसा दिन है, जब शहर में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, दो अगस्त, चार अगस्त, आठ अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल दो मार्च को संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। इस दिन संक्रमण के 217 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी। अप्रैल-मई में राजधानी महामारी की लहर से बुरी तरह प्रभावित थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.03 फीसदी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News