नोएडा के स्कूलों को मिला बम से उड़ाने का ई-मेल, पुलिस ने शुरु की जांच
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:25 AM (IST)
नेशनल डेस्क : नोएडा एक कुछ स्कूलों में आज सुबह एक धमकी भरा मेल आया है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है। जिन स्कूलों को मेल मिला है उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है।
सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाए गए बच्चे-
पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता ने शहर के स्कूलों में पहुंचकर सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए हैं। छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित किया गया है। अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। बम स्क्वाड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इन स्कूलों में जांच कर रहे हैं, ताकि पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इन स्कूलों का नाम है शामिल-
स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और बीडीडीएस टीम ने इन सभी स्कूलों की जांच की। स्थिति अब सामान्य है और कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं।
साइबर टीम कर रही है जांच-
साइबर टीम द्वारा ई-मेल की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि धमकी देने वाले के बारे में क्या जानकारी मिलती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।