Chennai जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद साबित हुई अफवाह
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 09:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु से चेन्नई जाने वाली एक निजी एयरलाइन को रविवार को बम की धमकी दी गई लेकिन जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार यह घटना तब हुई जब कोच्चि से लगभग 85 यात्रियों को लेकर एक फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरी।
फ्लाइट को जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड किया गया उसे पूरी तरह से जांचा गया। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। यह धमकी एक झूठी कॉल थी जो फोन पर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Hamas ने 7 अक्टूबर को बंदी बनाई गईं 4 इजरायली महिला सैनिकों को किया रिहा
चेन्नई में रविवार देर रात यह बम की धमकी मिली थी। फ्लाइट ने कोच्चि से उड़ान भरी थी और उसमें 85 लोग सवार थे। चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर फ्लाइट की पूरी तलाशी ली। जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली। इस मामले की अभी जांच जारी है।
वहीं यह घटना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चूक को दर्शाती है और एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।