महाकुंभ में मेक इन इंडिया की धूम, मेले के माध्यम से मिल रही वैश्विक पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ तकरीबन करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इस महाकुंभ से  वैश्विक स्तर पर ब्रांड यूपी को बढ़ावा मिलेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "शीर्ष भारतीय कंपनियों द्वारा मार्केटिंग में 30,000 करोड़ रुपये निवेश करने के साथ, महाकुंभ उत्तर प्रदेश की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए तैयार है। इस आयोजन से भारतीय और स्थानीय उत्पादों के लिए बाज़ार का विस्तार होगा, जिससे 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, "आगंतुक काशी की प्रतिष्ठित ठंडाई, लालपेड़ा और बनारसी साड़ियों से लेकर गोरखपुर के टेराकोटा, मिर्जापुर के पीतल के बर्तन, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पादों और अन्य कई प्रकार की वस्तुओं का पता लगा सकते हैं। ये अनूठी रचनाएं व्यापक ध्यान आकर्षित कर रही हैं और उपस्थित लोगों द्वारा खरीदी जा रही हैं, एमएसएमई विभाग ने आयोजन के दौरान लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान लगाया है।"

आगे उन्होंने कहा, "महाकुंभ ने अन्य राज्यों को अपनी जीवंत विविधता, विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया है। गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दादरा नगर हवेली, नागालैंड और लेह जैसे राज्यों ने अपने-अपने मंडपों में रंग-बिरंगे प्रदर्शनों के साथ अपनी पहचान बनाई है, जिससे इस आयोजन की सांस्कृतिक झलक और समृद्ध हुई है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News