रईस सहेली को सबक सिखाने के लिए कार चोर बन गई दो युवतियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 09:33 PM (IST)

इंदौर : अपने परिवार की रईसी का जब-तब रौब झाडऩे वाली सहेली को सबक सिखाने के लिए दो युवतियों ने साजिश के तहत उसके भाई की महंगी कार चुरा ली। लेकिन यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के कारण वे पुलिस से बच नहीं पाईं। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने आज संवाददाताओं को बताया कि तुकोगंज क्षेत्र में एक निजी फर्म चलाने वाले तुहिनांशु मेहता की होंडा सिटी कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार युवतियों की पहचान प्रतीक्षा और निकिता के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 साल के आस-पास है।

पॉल ने मामले की जांच के हवाले से बताया कि मेहता शहर के एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी कार चुराने के आरोप में पकड़ी गईं दोनों युवतियां कोई और नहीं, बल्कि उनकी बहन की सहेलियां हैं। दोनों युवतियों को कार चोरी के घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया, ‘प्रतीक्षा और निकिता ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि ट्विंकल उनके सामने अपने परिवार की रईसी का अक्सर रौब झाड़कर उन्हें नीचा दिखाती थी। इसलिए उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए उसके भाई की महंगी कार चुराने की साजिश रची।’

एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत दोनों युवतियों ने सबसे पहले ट्विंकल के घर पहुंचकर उसके भाई की कार की चाबी चुराई। फिर सात सितंबर को इस चाबी की मदद से बड़े आराम से कार चुरा ली। उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों ने कार चुराने के बाद एक मैकेनिक की मदद से इसकी नंबर प्लेट निकलवाकर नाले में फेंक दी। इसके बाद उन्होंने कार को खजराना क्षेत्र में खड़ा किया और इसकी चाबी भी नाले मेें फंेंक दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News