बैंक लुटने से परेशान सरकार ने उठाया यह कदम..

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 11:57 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में लगातार बैंक लूटे जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अब इस दिशा में कदम उठाते हुए जेके बैंक से दक्षिण कश्मीर की 40 शाखओं में ट्रांजेक्शन फिलहाल बंद करने को कहा है। सरकार ने शोपियां और पुलवामा में जेके बैंक की 40 शाखाओं को संवदेनशील घोषित करते हुए इनमें पैसे के लेन-देन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।


जेके बैंक के अधिकारी के अनुसार फिलहाल इन शाखाओं को न तो शिफ्ट किया जा रहा है और न ही बंद किया जा रहा है पर कुछ समय के लिए उपभोक्ता अपने खातों में न तो पैसा जमा करवा सकते हैं और न ही निकाल सकते हैं। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। अधिकारी ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया कि बैंक के कुछ एटीएम सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जा रहे हैं।


यह शाखाएं हैं संवेदनशील
दक्षिण कश्मीर के शोपियां की पिंजोरा, कईगाम, तरांज, इमाम साहिब और केपरनि जबकि पुलामा जिले की लितर, तहब, अच्छन, कोइल और दरबगाम शाखाएं संवेदनशील घोषित की गई हैं।

इस वर्ष की बैंक लूट की घटनाएं
इस वर्ष दक्षिण कश्मीर में ही बैंक लूटने की छ घटनाएं हो चुकी हैं।
18 जनवरी- अनंतनाग जिले के मोमीनाबाद स्थित जेके बैंक के एटीएम से आतंकवादियों ने 14,56,000 की बहुत बड़ी राशि लूटी।
15 फरवरी-शोपियां के तुरकवनगाम में अज्ञात बंदूकधारियों ने 3 लाख की नकदी लूटी।
18 अप्रैल- जेके बैंक की हरमेन शाखा से 12 लाख रु पये लूटे गए।
2 मई- कुलगाम के येरीपोरा स्थित इलाकई देहाती बैंक से आतंकियों ने 65 हजाररुपये लूटे।
3 मई- अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलवामा के बहीवुग और नेहामा स्थित इलाकई देहाती बैंक से 620800 की राशि लूटी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News