बड़ी खबर : जम्मू कश्मीर के समर जोन में नहीं बदला दफ्तरों का समय

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 01:59 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के समर जोन में इस बार दफ्तरों के समय में कोई तबदीली नहीं की गई है। इस संदर्भ में मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने आर्डर पास किया है। सभी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम को साढ़े चार बजे तक काम करेंगे। जीएडी विभाग के अनुसार 1 मई 2019 से जो समय में तबदीली होती है वो नहीं की गई है। विभाग के अनुसार जम्मू डिविजन में दफ्तरों मेें सप्ताह में 6 दिन काम होता है और उनका समय 10 से साढ़े चार ही रहेगा।


संजीव वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग के समय में तबदीली की गई है और स्कूलों का समय 8 बजे से दो बजे तक का कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय और उसके सहयोगी कार्यालयों का समय भी नहीं बदला गया है बल्कि उनका समय भी सुबह दस बजे से शाम के साढ़े चार बजे ही रखा गया है। वहीं सिविल सचिवालय में सप्ताह में पांच दिन काम होता है और उसका समय सुबह साढ़े नौ से शाम के साढ़े पांच बजे तक का रखा गया है। आपको बता दें कि जम्मू डिविजन में मई, जून, जुलाई और अगस्त में भारी गर्मी होती है। तापमान भी 44 से ऊपर चला जाता है जबकि कश्मीर में मौसम सुहावना रहता है और इसलिए कुछ दशकों से समय में बदलाव किया जाता रहा है पर इस बार ऐसा नहीं किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News