नैकां की रैली में नहीं लगे हैं पाकिस्तान समर्थक नारे : जेके सीईओ

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 06:15 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि नैशनल कान्फ्रेंस की रैली में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं। चुनाव पैनल ने जांच की है और उसमें आरोप गलत पाये गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नार्थ कश्मीर से उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि नैकां की रैली में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। उन्होंने कांग्रेस से भी नैकां के साथ गठबंधन के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा था।


मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि यहां तक बात उमर अब्दुल्ला द्वारा स्वायत्ता बहाली और जम्मू कश्मीर के पीएम की बात कही गई है तो अभी तक इस संदर्भ में उनके पास कोई ठोस शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत आती है तो मामले में जांच की जाएगी। वहीं अकबर लोन की रैली में पाकिस्तानी नारों को लेकर कुमार ने कहा कि जांच में पाया गया कि खबरें झूठी थी। उन्होंने कहा कि जो वीडियो सामने आया है वो चुनावी रैली का नहीं बल्कि एक पुराना वीडियो है।
   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News