तीन भाषा फार्मूले के नाम पर कोई भाषा किसी पर नहीं थोपी जाए : कुमारस्वामी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 11:17 PM (IST)

बेंगलुरूः गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी के शिक्षण के लिए एक प्रस्ताव का विरोध करने वालों में शामिल होते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि तीन-भाषा फार्मूले के नाम पर दूसरों पर कोई भाषा नहीं थोपी जानी चाहिए।

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस बात से अवगत हूं। एचआरडी मंत्रालय ने कल (नई) शिक्षा नीति का मसौदा जारी किया है। तीन भाषा नीति के नाम पर किसी भी वजह से दूसरों पर कोई भाषा नहीं थोपी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर और अधिक सूचना मिलने पर केंद्र को राज्य सरकारों के रूख का पता चलेगा।'' 

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति के मसौदे में गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी पढ़ाए जाने का सुझाव दिया गया है। तमिलनाडु की द्रमुक सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस कदम का सख्त विरोध किया है। इस बीच, बेंगलुरू दक्षिण से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद तेजस्वी सूर्या ने हिंदी के विरोध को भारत को तोड़ने वाली ताकतों की हरकत बताया। सूर्या ने ट्वीट कर कहा कि लोग इन ताकतों को नहीं जीतने देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News