चोटियां कटने की दुर्घटना पर सतर्क हुआ प्रशासन, दो महीने के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 03:14 PM (IST)

जम्मू: डोडा जिले में दो महीने के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चोटियां कटने की घटनाओं की बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इलाके में दहशत का माहौल है। पहाड़ी जिले में चोटियां कटने से लोगों में दहशत फैली हुई है। दस दिनों में विभिन्न जगहों पर चोटी कटने के 14 मामले सामने आ गए हैं। जिला विकास आयुक्त ने जिले में दो महीने के लिए बाहर से आने वाले सभी लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया है।


डीडीसी डोडा भवानी रकवाल ने बताया, पूरे जिले में चोटी काटने वालों का खौफ है। इससे प्रशासन भी सतके में है और दहशत फैली हुई विशेषकर महिलाओं में। इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। एहतियात के तौर पर बाहरी लोगों, फेरीवालों, बालीगरों, सेंट बेचने वाले, भिखारी और बाहरी मजदूरों को डोडा में दो महीने के लिए नहीं आने दिया जाएगा। डीडीसी ने कहा कि जिले में पुलिस की अनुमति और पुलिस को सूचना दिए वगैर कोई नहीं आ सकता है।भद्रवाह में छह मामले, डोडा में तीन और मरमत और गंदोह में तीन और दो मामले सामने आ चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News