लेह की सभी एटीएम मशीनों में नो कैश, लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 12:08 PM (IST)

लेह: लेह में लोगों के नो कैश की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। असल में लेह की सभी एटीएम मशीनों में पैसे नहीं हैं। लोगों को कैश नहीं मिल पा रही है। बैंकों में भी कैश की किल्लत चल रही है। लेह का सडक़ संपर्क भी पूरे तीन महीनों के लिए शेष भारत से कट गया है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को 10 दिसंबर को पूरे तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को नो कैश की नई समस्या से जूझना पड़ रहा है।


पंजाब केसरी से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सर्दियों में उन्हें ैवैसे ही कई सारी परेशानियां रहती है और जब पैसे भी नहीं मिलेंगें तो परेशानी और बढ़ जाती है। लोगों के अनुसार बैंकों में भी कैश की किल्लत है। वहीं बैंकों का कहना है कि जल्द ही एटीएम में कैश की समस्या को दूर किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News