BJP विधायक ने इस राज्य के CM को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अब जब उपराष्ट्रपति का पद खाली हुआ है, तो नए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा जोर पकड़ गई है। इसी बीच बिहार से एक खास मांग सामने आई है। बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने साफ कहा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया गया तो यह न सिर्फ बिहार के लिए गौरव की बात होगी बल्कि देश के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश कुमार की प्रशासनिक क्षमता और अनुभव को देखते हुए यह कदम सही रहेगा।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और चुनावी संकेत

यह मांग इसलिए भी चर्चा में आई है क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद पर भेजने की चर्चा से राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है। कई विश्लेषक इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। इससे बीजेपी और जदयू के बीच गठबंधन और भी मजबूत हो सकता है या फिर नए समीकरण बन सकते हैं।

क्या कह रहे हैं नीतीश कुमार और अन्य राजनीतिक दल?

अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रिया आने बाकी है। विपक्षी पार्टियां इस मांग पर अपनी राय रख सकती हैं, जो आगे की राजनीतिक दिशा तय करेगी।

उपराष्ट्रपति पद का महत्व

उपराष्ट्रपति देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर होता है और वह राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। यह पद राजनीतिक संतुलन बनाने में मदद करता है। इसलिए इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन बहुत सोच-समझकर किया जाता है। बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम इस पद के लिए सामने आना राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News