जब नीतीश ने पीएम मोदी के नाम रखा भोज, फिर कर दिया रद्द

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 11:19 AM (IST)

पटना:  एक बार फिर बिहार की राजनीति भोज पर आकर रुक गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को न्यौता भेजा है। सीएम की तरफ से मिले निमंत्रण को लेकर कुछ नेता तो असमंजस की स्थिति में हैं क्योंकि 2009 में भी नीतीश ने बुलावे के बाद भोज रद्द कर दिया था। कुछ नेताओं का कहना है कि नीतीश ने माफी नहीं मांगी है तो इस भोज में नहीं जाना चाहिए। इस भोज में जाने के लिए बिहार भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख को अपने सीनियर नेताओं से फोन पर राय-मशविरा करते हुए सुना गया है।

अपनी बेबाक छवि के लिए मशहूर मयूख ने शायद भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव से इस मुद्दे पर बात की है। जब भी कोई बयान देना होता है तो मयूख बेधड़क बोलते हैं लेकिन सी.एम. नीतीश कुमार के भोज में जाने को लेकर वह इस तरह से असमंजस में थे कि उन्हें अपने बड़े नेता से पूछना पड़ा। नीतीश ने 27 मार्च को दोनों सदन के सभी सदस्यों को भोज पर आमंत्रित किया है। इसके लिए उन्होंने भाजपा के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है। अब भाजपा के नेता उस बात को भी याद कर रहे हैं जब नीतीश ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भोज रद्द कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News