जम्मू कश्मीर में गर्माई राजनीति, घाटी छोड़ रहे हैं बाहरी छात्र

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 02:02 PM (IST)

श्रीनगर : पर्यटकों और यात्रियों के साथ-साथ एनआईटी के बाहरी छात्र भी घाटी छोड़ रहे हैं। शनिवार को करीब आठ सौ छात्रों को बसों में भरकर जम्मू के लिए रवाना किया गया। अमरनाथ यात्रियों और कश्मीर घूमने आए टूरिस्टों की रवानगी भी जारी है। घाटी में जहां अफवाहों और तनाव का माहौल जारी है वहीं जम्मू में भी सियासत तेज हो गई है। अटकलों के माहौल में भगवती नगर यात्री कैंप भी खाली करवाया जा रहा है।

PunjabKesari


गवर्नर सत्यपाल मलिक का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, यह एक रूटीन है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को घाटी छोडऩे के लिए नहीं कहा गया है बल्कि वे खुद अपनी मर्जी से घरों को जा रहे हैं। शनिवार को भी जिस तरह से छात्रों का पलायन जारी रहा उससे माहौल में काफी डर दिखा। एनआईटी कैंपस के बाहर छात्रों की भीड़ देखी गई। हर कोई सुरक्षित अपने घर को लौटने को आतुर था।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News