Nissan ने लॉन्च किया मैग्नाइट कुरो एडिशन, 8.27 लाख रुपये है शुरूआती कीमत

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 01:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Nissan ने 5 अक्टूबर को मैग्नाइट कुरो एडिशन को अनवील किया था। अब निर्माता ने इस एडिशन को 8.27 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नया एडिशन मैग्नाइट के उच्च-स्पेक XV ट्रिम पर बेस्ड है और यह 3 वेरिएंट्स- कुरो पेट्रोल एमटी, कुरो टर्बो-पेट्रोल एमटी और कुरो टर्बो-पेट्रोल सीवीटी में अवेलेबल होगा।

PunjabKesari

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन-

कुरो एडिशन को ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट में पेश किया है। डिज़ाइनिंग की बात करें तो इसमें ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, दरवाज़े के हैंडल, अलॉय व्हील, विंडो एक्सेंट दिए हैं। इंटीरियर में स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स दिए हैं, जबकि इसका टॉप स्पेक XV ट्रिम वायरलेस चार्जर, 8-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्वचालित जलवायु नियंत्रण जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

Nissan Magnite Kuro edition launched at ₹8.27 lakh | HT Auto

हुड के तहत, मैग्नाइट कुरो में 72hp, 96Nm, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 100hp, 160Nm, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। दोनों इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टर्बो-पेट्रोल सीवीटी के साथ भी उपलब्ध करवाया गया है।

इस नए लॉन्च हुए कुरो एडिशन का मुकाबला नई लॉन्च हुई रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट एडिशन से है।

प्राइज़

Trim

 Price

Kuro Petrol MT

Rs. 8.27 Lakh

Kuro turbo- Petrol MT

Rs. 9.65 Lakh

Kuro turbo- Petrol CVT

Rs.10.46 Lakh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News