John Abraham ने लॉन्च की Aprilia Tuono 457, कीमत सहित जानें बाइक की खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:07 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Aprilia Tuono 457 बाइक भारतीय बाजार में उतार दी गई है। इस बाइक को बॉलीवुड स्‍टार John Abraham लॉन्च किया है। जॉन अब्राहम Aprilia के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर भी हैं। इस बाइक की कीमत 3.95 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है। Aprilia Tuono 457 की ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए 10 हजार रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है। यह कीमत महाराष्‍ट्र के लिए हैं। कंपनी के अनुसार बाइक की डिलीवरी March 2025 से शुरू की जाएगी। 

इंजन

PunjabKesari

इस बाइक में 457cc का पैरलल ट्विन DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है, जो 47.6BHP की पावर और 43.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में यूएसडी टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिया गया है।

फीचर्स

PunjabKesari
Aprilia Tuono 457 में फुल एलईडी लाइट्स, टू-चैनल एबीएस के साथ ड्यूल मैपिंग, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, राइड बाय वायर सिस्‍टम, राइडिंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स और रेन जैसे तीन मोड्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, पांच इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


मुकाबला

Aprilia की इस बाइक का सीधा मुकाबला KTM Duke 390, Triumph Speed 400, Harley Davidson X440, Hero Mavrick 440 जैसी बाइक्‍स से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News