भारत में लॉन्च हुई 2025 Honda Shine 125 बाइक, कीमत सहित जानें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2025 Honda Shine 125 भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक 2 वेरिएंट- ड्रम ब्रेक वेरिएंट और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 84,493 रुपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 89,245 रुपए एक्स-शोरूम है। 2025 Honda Shine 125 का मुकाबला बजाज, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक्‍स के साथ होगा। 

PunjabKesari
पावरट्रेन

इस बाइक में 123.94cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.6 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है, जो बाइक को सिग्नल पर रोकने पर इंजन को ऑटोमैटिक बंद कर देता है और क्लच दबाते ही फिर से स्टार्ट हो जाता है। इससे माइलेज बेहतर मिलता है। 

PunjabKesari
Honda Motorcycle and Scooter India के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर, योगेश माथुर ने कहा- हमें नई शाइन 125 लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो 125cc कम्यूटर सेगमेंट में नए मानक स्थापित करती रहेगी। नवीनतम OBD2B अनुपालक इंजन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट जैसी कई नई सुविधाओं के साथ, नई शाइन 125 भारतीय ग्राहकों के लिए सुविधा और व्यावहारिकता को बढ़ाती है। हमें पूरा विश्वास है कि नए इंडिया की अमेजिंग शाइन निश्चित रूप से खरीदारों को आकर्षित करेगी और बाजार में अपनी विरासत को और मजबूत करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News