असदुद्दीन ओवैसी मेरे अच्छे मित्र लेकिन....निशिकांत दुबे ने ओवैसी को लेकर स्पष्ट की अपनी स्थिति

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके साथ विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनके संबंध मधुर हैं। ANI से बातचीत में दुबे ने कहा कि संसद में उनके कई करीबी और पारिवारिक मित्र हैं, जिनमें ओवैसी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता आज का नहीं बल्कि वर्षों पुराना है और उनके बीच कोई लव-हेट वाला संबंध नहीं है।

विचारधाराओं में है गहरा अंतर

निशिकांत दुबे ने कहा, "ओवैसी जी जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह मुसलमानों के लिए अल्ट्रा राइटिस्ट की तरह है। मेरी और ओवैसी की विचारधारा रेल की दो पटरी की तरह है। अगर ये दोनों एक साथ आ जाएं तो एक्सीडेंट हो जाएगा। हम अलग चलते हैं और वे अलग।"

देश के विकास में मेरा विश्वास, तुष्टिकरण नहीं

बीजेपी सांसद ने कहा कि उनकी विचारधारा सेक्युलर है और उनका मानना है कि देश को आगे बढ़ाना है, लेकिन किसी समुदाय का तुष्टिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुसलमानों को कांग्रेस सरकारों द्वारा अलग-अलग अधिकार और आरक्षण दिए गए हैं, जो सही नहीं है।" यह भी उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से विदेश जाने वाली डेलिगेशन टीम में निशिकांत दुबे और असदुद्दीन ओवैसी दोनों शामिल थे। हालांकि राजनीतिक रूप से दोनों धुर विरोधी माने जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही जीत हासिल होती है

ANI से अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल के जवाब में निशिकांत दुबे ने कहा कि जब 2017 में उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ा गया था, तब बीजेपी का कोई खास चेहरा नहीं था। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव मोदी जी के नाम पर ही जीते जाते हैं और उनकी लोकप्रियता के कारण ही पार्टी की जीत संभव होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News