धर्मेंद्र के निधन के पांच दिन बाद सनी देओल अचानक हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर पहुंचे!
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 08:42 AM (IST)
नेशनल डेस्क: धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार में लंबे समय से बनी दूरी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में आयोजित प्रेयर मीट ने इन अटकलों को और हवा दी थी, क्योंकि दोनों पक्षों ने श्रद्धांजलि सभाएं अलग-अलग स्थानों पर कीं। इसी बीच सनी देओल का अचानक हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर पहुंचना सुर्खियों का सबसे बड़ा कारण बन गया है।
अलग-अलग रखी गई श्रद्धांजलि सभा
27 नवंबर को धर्मेंद्र की याद में दोनों परिवारों ने अपने-अपने स्थानों पर प्रेयर मीट आयोजित की—सनी देओल ने एक होटल में श्रद्धांजलि सभा रखी। वहीं हेमा मालिनी ने अपने घर पर स्मरण समारोह किया। इन आयोजनों ने यह सवाल फिर खड़ा किया कि आखिर दोनों परिवारों में खटास कितनी गहरी है।
मौत के पांच दिन बाद सनी देओल की अनियोजित विज़िट
रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र के निधन के पांच दिन बाद सनी देओल बिना किसी पूर्व योजना के हेमा मालिनी के घर पहुंचे। उनके साथ ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी भी नजर आए। यह दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्विटर) पर मौजूद @LegendDeols नामक अकाउंट ने किया और इसके साथ सनी की कार की तस्वीर भी साझा की।
Sunny Deol with Bharat Takhtani & his family ( ex husband of esha deol ) visited Hema malini’s juhu residence .#Dharmendra #HemaMalini #Deols pic.twitter.com/uPxy5MYzLi
— LegendDeols (@LegendDeols) November 29, 2025
क्यों बनी यह मुलाकात सुर्खियों की वजह?
देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार को एक ही दायरे में आते देखना बेहद दुर्लभ है। वर्षों से चली आ रही दूरी के बीच सनी का यह दौरा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे दोनों परिवारों के बीच पिघलती दीवारों का संकेत भी माना जा रहा है।
सूत्रों का दावा—बातचीत शांतिपूर्ण और निजी रही
करीबी सूत्र बताते हैं कि—मुलाकात निजी थी और पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुई। धर्मेंद्र के जाने के बाद परिवार के भीतर भावनात्मक माहौल बदला है। सनी देओल इस कठिन समय में हेमा मालिनी से व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करना चाहते थे। भरत तख्तानी की मौजूदगी को पारिवारिक सम्मान और सद्भाव का हिस्सा बताया जा रहा है।
