शिक्षक की फटकार के बाद नौ साल के बच्चे  ने आत्मदाह की कोशिश की

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 09:41 PM (IST)

हैदराबाद : तेलंगाना के वनपार्थी जिले में नौ साल के एक लड़के ने शिक्षक के डांटने पर आत्मदाह करने का प्रयास किया।  जिले में श्रीरंगपुर मंडल के सेरलीपल्ली में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की तीसरी कक्षा के छात्र ने शिक्षक की फटकार के बाद यह कदम उठाया। शिक्षक ने ठीक से पढ़ाई नहीं करने पर उसे डांटा था।

कोठाकोटा के र्सिकल इंसपेक्टर सोमनारायण ने कहा, ‘‘घर पहुंचकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगा ली। उसे उसके परिवार के सदस्य एक स्थानीय अस्पताल ले गए। बाद में उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में ले जाया गया। वह 70 फीसद जल चुका है। ’’

पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘शिक्षक से अबतक पूछताछ नहीं की गई है क्योंकि वह आज स्कूल नहीं आया।’’ इस बीच शहर के एनजीओ बलाला हक्कुल संघम के मानद अध्यक्ष अच्चुत राव ने आरोप लगाय है कि शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह पीटा और इससे अपमानित महसूस कर उसने यह अतिवादी कदम उठाया। राव ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News