Delhi Blast: सुनहरी मस्जिद पहुंची NIA-NSG की टीम, छापेमारी से हड़कंप, बड़ा खुलासा होने की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:19 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार सुबह क्राइम ब्रांच, एनआईए और एनएसजी की टीम चांदनी चौक स्थित सुनहरी मस्जिद पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
जांच की वर्तमान स्थिति:
डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया कि धमाके के मामले में यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम (FSL) और एनएसजी की कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सभी उपलब्ध सबूत एकत्र कर रही हैं। जांच अभी शुरुआती चरण में है।
#WATCH | On Delhi blast case, DCP North Raja Banthia says, "An FIR has been registered under the UAPA, Explosives Act and Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS). Investigation has been taken up, and there are many specialised teams of Delhi Police, FSL, NSG here on the scene of the crime,… pic.twitter.com/Lj6c7ZtHGD
— ANI (@ANI) November 11, 2025
हिरासत और पूछताछ:
पुलिस ने अब तक 13 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कोई जल्दबाजी में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया:
एलएनजेपी अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। अब तक 5 पोस्टमार्टम पूरे हो चुके हैं। दो शव अज्ञात हैं, जबकि छह शवों की पहचान हो चुकी है।
सुरक्षा और आगे की कार्रवाई:
घटना के बाद लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएसजी और एनआईए की टीम सुनहरी मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
