Delhi Blast: NSG का बड़ा एक्शन! दिल्ली विस्फोट के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट, गंगा नदी में किया गया एंटी-हाइजैक मॉक ड्रिल

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी।

गंगा नदी में एनएसजी का मॉक ड्रिल
वाराणसी में गंगा नदी के बीच गंगोत्री क्रूज़ पर बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में एनएसजी कमांडो, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने आतंकवादी घटनाओं से निपटने की तैयारी का अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान कमांडो हेलीकॉप्टर की मदद से क्रूज़ पर उतरे और जल, थल और वायु तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी आपात स्थिति में जवान और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत कार्रवाई कर सकें।

वाराणसी: संवेदनशील शहर
वाराणसी धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। यहाँ देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। काशी को मोक्ष नगरी भी कहा जाता है। पहले भी यहां कुछ आतंकी घटनाएं हुई हैं, इसलिए इसे संवेदनशील शहर माना जाता है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर और शहर के अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रहा है।

नागरिकों से अपील
अधिकारियों ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मकसद सुरक्षा व्यवस्था की क्षमता और त्वरित प्रतिक्रिया की जाँच करना था। सभी सुरक्षा एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह तैयार हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi