Delhi Blast: ATS की बड़ी कार्रवाई, यूपी के 4 शहरों से हमले में 7 संदिग्ध किए गिरफ्तार!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में यूपी के विभिन्न जिलों से सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सभी संदिग्धों से एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि जो लोग मामले में हिरासत में लिए गए  हैं वे   सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और लखनऊ जैसे जिलों से संबंधित हैं।फिलहाल एजेंसियाँ विस्फोट के पीछे के संभावित लिंक और साजिशकर्ताओं की तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन हिरासत में लिए गए लोगों से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं, जो मामले की गुत्थी सुलझाने में सहायक होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News