टेरर फंडिंग मामले में NIA ने कसा शिकंजा, जम्मू-कश्मीर में कई जिलों के 14 स्थानों पर छापे मारे

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामले में शुक्रवार को कई जिलों में 14 जगहों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि ये छापे जम्मू, कुलगाम (दक्षिण कश्मीर), पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर (उत्तर कश्मीर के बारामूला) में मारे गए।

एजेंसी ने कहा कि 21 जून को जम्मू में एनआईए पुलिस थाना में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया गया था और उसी के संबंध में ये छापे मारे जा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला अपने पाकिस्तानी कमांडरों/संचालकों के इशारे पर विभिन्न छद्म नामों से काम कर रहे कई प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों/शाखाओं के काडर और ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स' द्वारा रची गई आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित है।''

अधिकारी ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर में साइबर-क्षेत्र का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में शामिल थे। वे अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं और जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्व फैला रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कई छापों के दौरान छापे वाली जगहों से डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज उपकरण आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News