NHRC ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को उन खबरों के आधार पर नोटिस जारी किया गया है जिनमें कहा गया है कि एक सिपाही ने कथित तौर पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। NHRC ने यह जानकारी दी। NHRC ने एक बयान में कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करता रहा। बताया जाता है कि पीड़िता 15 दिनों से दिल्ली के कल्याणपुरी और मालवीय नगर पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

बयान में कहा गया कि आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और आयोग ने कहा है कि इस रिपोर्ट में मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी शामिल होना चाहिए। 25 जून की खबर में दावा किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता कांस्टेबल के संपर्क में आई थी। खबर में कहा गया कि महिली ने आपबीती बताने के लिए पुलिसकर्मी के परिवार से भी मुलाकात की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News