कॉन्स्टेबल पर महिला से रेप और वीडियो बनाने का आरोप, NHRC ने कमिश्नर को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को उन खबरों के आधार पर नोटिस जारी किया गया है जिनमें कहा गया है कि एक सिपाही ने कथित तौर पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करता रहा।बताया जाता है कि पीड़िता 15 दिनों से दिल्ली के कल्याणपुरी और मालवीय नगर पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

PunjabKesari

बयान में कहा गया कि आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और आयोग ने कहा है कि इस रिपोर्ट में मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी शामिल होना चाहिए। 25 जून की खबर में दावा किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता कांस्टेबल के संपर्क में आई थी। खबर में कहा गया कि महिली ने आपबीती बताने के लिए पुलिसकर्मी के परिवार से भी मुलाकात की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News