IMPS charge: IMPS पर नए नियम लागू, HDFC से लेकर PNB तक सभी ने बढ़ाए चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन पेमेंट करना जितना आसान हुआ है, उतना ही जरूरी हो गया है ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी रखना। चाहे आप मोबाइल ऐप से पैसे भेजें या नेट बैंकिंग से, हर ट्रांसफर का तरीका और उस पर लगने वाले चार्जेस जानना जरूरी है। यूपीआई के ज़माने में जहां मुफ्त ट्रांसफर की आदत बन चुकी है, वहीं IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए मनी ट्रांसफर करने वालों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी।

IMPS एक रियल-टाइम फंड ट्रांसफर सेवा है, जिससे आप किसी भी बैंक खाते में तुरंत पैसा भेज सकते हैं। लेकिन अब कई बड़े बैंकों ने IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ा दिए हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अलावा केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC) शामिल हैं। अगस्त 2025 से इन बैंकों ने नई दरें लागू कर दी हैं।

अब IMPS से एक दिन में भेज सकते हैं 5 लाख रुपये

IMPS के जरिए आप एक दिन में अधिकतम ₹5 लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले अधिकतर सरकारी बैंक इस सेवा पर कोई शुल्क नहीं लेते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल रही है।

केनरा बैंक के नए चार्ज

केनरा बैंक ने तय किया है कि अगर आप ₹1000 तक की रकम ट्रांसफर करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन जैसे-जैसे ट्रांजैक्शन अमाउंट बढ़ता है, चार्ज भी बढ़ता है।

₹1000 से ₹10,000 तक: ₹3 + GST

₹10,000 से ₹25,000 तक: ₹5 + GST

₹25,000 से ₹1,00,000 तक: ₹8 + GST

₹1 लाख से ₹2 लाख तक: ₹15 + GST

₹2 लाख से ₹5 लाख तक: ₹20 + GST

पंजाब नेशनल बैंक का नया स्ट्रक्चर

PNB ने भी IMPS पर चार्ज लागू कर दिया है।

₹1000 तक: कोई शुल्क नहीं

₹1001 से ₹1 लाख तक: ब्रांच से ट्रांसफर पर ₹6 + GST, ऑनलाइन ट्रांसफर पर ₹5 + GST

₹1 लाख से अधिक ट्रांसफर: ब्रांच से ₹12 + GST, ऑनलाइन ट्रांसफर पर ₹10 + GST

एचडीएफसी बैंक की नई नीति

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए उम्र के हिसाब से चार्ज तय किए हैं।

₹1000 तक: सामान्य ग्राहकों के लिए ₹2.50, सीनियर सिटीजन के लिए ₹2.25

₹1000 से ₹1 लाख तक: सामान्य ग्राहक ₹5, सीनियर सिटीजन ₹4.50

₹1 लाख से अधिक: सामान्य ग्राहक ₹15, सीनियर सिटीजन ₹13.50

ध्यान देने योग्य बातें

सभी चार्जेस के साथ GST अतिरिक्त लगेगा

चार्ज का निर्धारण ट्रांसफर की राशि और ट्रांसफर मोड (ब्रांच या ऑनलाइन) के आधार पर किया जाता है

कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को राहत भी दे रहे हैं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News