नए वाहन एक्ट की बदौलत ओडिशा, हरियाणा ने सिर्फ चार दिन में वसूले 1.41 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में नए मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद से जगह-जगह भारी भरकम चालान की खबरें आ रही हैं। बहुत जगह तो हालात ऐसे हैं कि चालान वाहन की कीमत से भी ज्यादा है। जबकि अभी इस कानून को लागू हुए केवल 4 दिन ही हुए है। हालांकि दिलचस्प बात तो ये है कि हरियाणा और ओडिशा इन दोनों राज्यों ने महज 4 दिनों में चालान के जरिए 1.41 करोड़ की राशि इकट्ठा कर ली है।

PunjabKesari

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ओडिशा मोटर वाहन विभाग से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यातायात कानून का उल्लंघन करने को लेकर 4,080 चालान काटे गये जिससे 88.90 लाख रुपये जमा हुए। इसके साथ ही 46 वाहन जब्त किये गए हैं।  वहीं हरियाणा में भी इस दौरान 343 चालान काटे गए जिससे 52.32 लाख रुपये जमा हुए। जिसके अनुसार सिर्फ चार दिनों नें दोनों राज्यों से बतौर चालान 1.41 करोड़ एकत्र हुए हैं। वैसे अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां नया कानून लागू होने के पहले ही दिन 3,900 चालान काटे गये थे।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News