PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आ गया नया अपडेट, 31 अगस्त तक सर्वे पूरा करने का निर्देश जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। सरकार ने इस योजना के सर्वे और सत्यापन का काम पूरा करने के लिए 31 अगस्त की आखिरी तारीख तय कर दी है। इसके बाद किसी भी नए सर्वे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अब तक कितना काम हुआ?
ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग (DRDA) ने अब तक 95,986 लोगों का आवास सर्वे किया है। इनमें से:
➤ 46,581 लोगों का डेटा सही पाया गया है और उसे सुरक्षित कर लिया गया है।
➤ 49,405 लोगों के डेटा की जाँच चल रही थी, जिनमें से 41,504 का सत्यापन पूरा हो चुका है।
➤ इस काम को पूरा करने के लिए 362 कर्मचारियों को लगाया गया है।
➤ सरकार ने मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय को इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, क्योंकि 31 अगस्त के बाद किसी भी लंबित सत्यापन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लाभार्थियों को कितनी रकम मिलेगी?
इस योजना के तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए कुल 1 लाख 20 हज़ार रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस अंतिम तारीख के तय होने से उन ज़रूरतमंदों में उम्मीद जगी है, जिन्हें जल्द से जल्द अपने घर का इंतजार है। क्या आपको लगता है कि इस योजना से ग्रामीण भारत में वाकई बड़ा बदलाव आएगा?