जम्मू कश्मीर के उत्तरी कमान में नए जीओसी नियुक्त , ले. जनरज अनबू संभालेंगे पदभार

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 12:46 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर नार्दन कमांड को नए जीओसी मिले हैं। यह फैसला स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय नियुक्ति समिति में लिया गया है। नए जीओसी के रूप में ले. जनरल देबराज अनबू को नियुक्त  किया गया है।

उत्तरी कमान को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण समझा जाता है। हांलाकि उनकी नियुक्ति दिस्ंबर में प्रभावी होगी। उत्तरी कमान में श्रीनगर स्थित 15वीं कोर, जम्मू स्थित 16वीं कोर और लेह की 14वीं कोर शामिल है और यह उधमपुर में स्थित है। अनबू इससे पहले जम्मू कश्मीर में 2008 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उस समय वह ब्रिगेडियर थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News