ओडिशा में सामने आए कोरोना के 447 नए मामले, चार की हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 05:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 447 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 10,38,411 हो गई है। सूचना एवं जनसंपकर् विभाग के सूत्रों के अनुसार, क्वॉरंटाइन सेंटरों से 260 नए मामले सामने आए हैं और शेष 187 स्थानीय रूप से संचारित मामले थे। 447 नए मामलों में से 78 मामलों में शून्य से 18 वर्ष की आयु सीमा वाले लोग शामिल हैं। खोर्धा जिले से सर्वाधिक 180 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कटक 62 मामलों के साथ दूसरे और मयूरभंज 17 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है।

राज्य में बीते 24 घंटे में चार नई मौतें हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए मरने वालों की संख्या कुल मिलाकर 8,309 हो गई है। इनमें से दो मौतें क्योंझार जिले में हुई हैं और कालाहांडी व खोर्धा से एक-एक मौत दर्ज हुई हैं। राज्य में इस दौरान 482 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। यहां इस वक्त ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,25,507 तक पहुंच गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,542 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News