45.90 लाख रुपए की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई नई BMW X1
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 03:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू ने देश में न्यू जेनरेशन X1 को लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने 45.90 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है। नई बीएमडब्ल्यू में 2 पावरट्रेन ऑप्शन- पेट्रोल और डीज़ल दिए गए हैं। बता दें कि डीज़ल एडिशन की डिलीवरी मार्च में शुरू की जाएगी, जबकि पेट्रोल एडिशन जून से डिलीवरी शुरू की जाएगी।
एक्सटीरियर-
2023 X1 की डिज़ाइनिंग की बात करें तो इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, नए एलईडी डीआरएल, एक बड़ा किडनी ग्रिल, नया रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और नया रियर बंपर दिया है। इसके अलावा यह 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी।
फीचर्स-
BMW के इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट कलस्टर,10.7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वॉयरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, क्नेक्टेड कार टेक्नालाजी, एडीएस फीचर शामिल है।
पावरट्रेन-
नई BMW X1 में 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 136bhp की पावर और 230Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 150bhp की पावर और 360Nm का टार्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजनों को सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
स्पीड और फ्यूस एफिशयेंसी-
स्पीड को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके पेट्रोल वर्जन से केवल 9.2 सेकेंड में 0 से 100kph की स्पीड हासिल की जा सकती है, जबकि डीज़ल वेरिएंट से 8.9 सेकेंड में 0 से 100kph की स्पीड प्राप्त की जा सकती है। इन दोनों इंजन ऑप्शन से क्रमश: 16.3 kpl और 20.37 kpl की फ्यूल एफिशयेंसी हासिल की जा सकती है।
राइवल्स-
BMW X1 का मुकाबला Mercedes -Benz GLA, Audi Q3, Mini Countryman, Volvo XC40 से है।