550 टन मैगी नष्ट करेगी नेस्ले
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय नेस्ले इंडिया की 550 टन मैगी नूडल्स को नष्ट करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई करेगा। नेस्ले इंडिया ने इस स्टॉक को नष्ट करने की अनुमति मांगते हुए कहा है कि इस स्टॉक को बाजार से वापस लिया गया है क्यांेकि उनकी मियाद (शेल्फ लाइफ) खत्म हो गई है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की तारीख 30 सितंबर तय की।
इससे पहले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने नेस्ले इंडिया की अपील पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। नेस्ले ने कहा कि देशभर मेंे जिन 39 गंतव्यांे पर इस स्टॉक को रखा गया है वहां स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पेश हो सकती है। कंपनी की आेर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि पूर्व मंे भी 38,000 टन नूडल्स को नष्ट किया गया है। ‘‘इसमंे हमने एफएसएसएआई और कंपनी के बीच बनी सहमति के अनुरूप प्रक्रियाआंे का पालन किया।’’
खाद्य नियामक के वकील ने कहा कि स्टॉक को नष्ट करना सबूत को नष्ट करना है और इस विषय पर दो एसएलपी शीर्ष अदालत मंे लंबित हैं। नियामक के वकील ने निर्देश लेने और नेस्ले इंडिया की याचिका पर जवाब दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।